मुंबई, छह मार्च (भाषा) मुंबई के दादर इलाके में एक नाबालिग लड़की ने शनिवार को 10 मंजिला इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। वह इसी इमारत में रहती थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दादर पुलिस थाने के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई।

उन्होंने बताया कि घटना से पहले 10वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा की किसी बात को लेकर अपनी मां से बहस हुई थी। हालांकि, उसके द्वारा उठाए गए इस कदम के संबंध में सभी कोण से जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, '' छात्रा इमारत के सातवें तल पर रहती थी। घटना के बाद उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।''

अधिकारी ने कहा कि किशोरी ने आवासीय परिसर के अध्यक्ष की पत्नी से छत की चाबी मांगी और दावा किया कि वह कपड़े सुखाने जा रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement