Latest News

मुंबई, अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराया। मुंबई की तरफ से आदित्य तारे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान पृथ्वी शॉ ने महज 39 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम की इस जीत की नीवं रखी। इन दोनों की दमदार पारियों के चलते मुंबई ने 313 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 41.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल किया। मुंबई के बल्लेबाजों ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और टीम को मैच में किसी भी समय हावी नहीं होने दिया।  इससे पहले उत्तर प्रदेश की टीम ने कप्तान माथव कौशिक की 158 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए थे। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement