ठाणे : फायर एनओसी के बिना शुरू अस्पतालों की जांच करने की मांग
ठाणे : मुंबई स्थित ड्रीम माल्स की सनराईज अस्पताल में लगी आग जैसी घटना से बचने के लिए ठाणे की कोविड व नान- कोविड समेत सभी अस्पतालों की फायर आडिट कराने की मांग ठाणे शहर जिला भाजपा उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने की है। उन्होंने बगैर फायर एनओसी के चलने वाली अस्पतालों की जांच कर उन्हें सील करने की मांग की है। मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा व मुख्य अग्निशमन अधिकारी को पत्र देकर त्रिपाठी ने कहा है कि 25 मार्च की मध्यरात्री मुंबई भांडुप के ड्रीम्स माल्स की सनराईज अस्पताल में आग लग गयी जिसमें 11 मरीजों की मृत्यु हो गयी।
आग की इस घटना में पांच लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए थे जिन्हें उपचार के लिए विविध अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पताल के 30 अन्य मरीजों को मुलुंड के जम्बो कोविड अस्पताल में स्थानांतरित कराया गया। अस्पताल में अपना उपचार व जान बचाने के लिए भर्ती मरीज आग की बलि चढ़ गए। ऐसे में मनपा आयुक्त व मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दिए पत्र में श्री त्रिपाठी ने कहा है कि मनपा क्षेत्र में कोविड व नान कोविड समेत अनेक अस्पताल बगैर फायर एनओसी के चल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मुंबई के अस्पताल में आग लगने की घटना की पुनरावृत्ति ठाणे में न हो इसके लिए मनपा को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि मनपा व अग्निशमन विभाग कार्रवाई नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।