Latest News

बुलढाणा : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां वैकुंठधाम शमशान भूमि में दफनाई गईं लाशों को आवारा कुत्ते जमीन से बाहर निकाल कर नोच रहे हैं। श्मशान भूमि और आसपास कई जगहों पर हड्डी के ढांचे मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में नदी के किनारे माता महाकाली वार्ड परिसर में बनाए गए वैकुंठ धाम शमशान भूमि की दीवार गिरने की वजह से अब आवारा कुत्ते अंदर दाखिल हो जाते हैं और दफनाई गई लाशों को नोच-नोच कर बाहर निकालने का प्रयास करते हैं। इस शमशान भूमि में सभी धर्मों की लाशों के अंतिम संस्कार किया जाता है।

वैकुंठधाम श्मशान भूमि में फिलहाल कई सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। फिलहाल लेकिन सुरक्षा दीवार की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में समाज के लोगों को ही आगे आकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करना पड़ेगा। और इस दीवार को बनवाना पड़ेगा। ताकि लाशों को जमीन से कुत्ते ना निकालने पाएं।

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में भी ऐसी घटना सामने आई थी जब मरने वाले लोगों की लाशों को जलाने के लिए लकड़ी की कमी हो गई थी। तब आधी जली हुई लाशों को कुत्ते नोचकर इधर-उधर घूमते थे। कई बार मांस के टुकड़े को लेकर कुत्ते गांव में भी पहुंच जाते थे। जिसकी वजह से काफी हंगामा भी हुआ था। इस घटना के बाद शमशान भूमि को गांव से दूर बनाने की मांग ग्रामीणों ने की थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement