मुंबई इंडियंस ने 3 बार आईपीएल ट्रोफी को जीता है, पिछले सीजन में खराब रहा प्रदर्शन

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रोफी को 3 बार हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस एक बार फिर दम दिखाने के लिए तैयार है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में एक नहीं, कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम की टैग लाइन भी 'दुनिया हिला देंगे हम' है, जिससे खिलाड़ियों के जज्बे का पता चलता है। मुंबई टीम 12वें एडिशन में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार 24 मार्च को खेलेगी। मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल ट्रोफी को जीता है। रोहित शर्मा ने टीम का दमदार नेतृत्व किया है। पिछले सीजन में हालांकि टीम लीग चरण के बाद ही बाहर हो गई थी लेकिन उम्मीद है कि वह इस बार अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराएगी। मुंबई इंडियंस की टीम का संतुलित होना ही उसकी खासियत है। टीम में जहां बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सरीखे खिलाड़ी मौजूद हैं तो वहीं ऑलराउंडर में पंड्या बंधु क्रुणाल और हार्दिक भी शामिल हैं। हार्दिक फिटनेस के कारण टीम इंडिया से बाहर थे और अब आईपीएल के जरिए वह फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे। वहीं, 28 साल के सूर्यकुमार ने आईपीएल में अब तक 69 मैच खेले हैं और 1124 रन बनाए हैं। रोहित ने 173 मैचों में 4493 रन बनाए हैं और उनके नाम इस लीग में 1 सेंचुरी और 34 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। 

गेंदबाजी में है धार

मुंबई के गेंदबाजी डिपार्टमेंट के अगुआ जसप्रीत बुमराह हैं जो वनडे रैंकिंग में फिलहाल नंबर-1 बोलर हैं। उनके अलावा लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनेगन, मयंक मार्कंडेय और एडम मिल्ने सरीखे उम्दा गेंदबाज भी टीम का हिस्सा हैं। युवा बरिंदर सरां और जयंत यादव भी मौका मिलने पर खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे। 

विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे डि कॉक 

क्विंटन डि कॉक को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है और वह इस साल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। वह इससे पहले विराट की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। हालांकि उनका पूरे सीजन तक टीम के साथ रहना काफी मुश्किल हैं क्योंकि 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में वर्ल्ड कप शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस के चलते वे बीच सीजन से ही स्वदेश लौट सकते हैं। डि कॉक ने अब तक आईपीएल में केवल 34 मैच खेले हैं और उन्होंने 927 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का है। उनके अलावा ईशान किशन भी विकेटकीपर हैं जो डि कॉक की गैरमौजूदगी में जिम्मेदारी निभाएंगे। 

टीम की कमजोरी

मुंबई इंडियंस की कमजोरी तो ज्यादा नहीं है, लेकिन विकल्प अधिक होने के चलते टीम में खिलाड़ी के चयन को लेकर समस्या बनी रहती है। जैसे बेन कटिंग या कायरन पोलार्ड में किसे मौका दिया जाए। इसके अलावा भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड कप के लिए फिट रखने की भी चुनौती है क्योंकि वर्कलोड की समस्या हो सकती है। ऐसे में उनका विकल्प कौन होगा, यह भी टीम के लिए जद्दोजहद करने जैसा है। वहीं, टीम की धीमी शुरुआत भी एक कमजोरी कही जा सकती है। स्पिन विभाग में किसी अनुभवी गेंदबाज का नहीं होना भी टीम की कमजोरी में गिना जा सकता है। 

अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की भरमार 

टीम में ऐसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं जो अपने-अपने डिपार्टमेंट में कमाल करते हैं। मीडियम पेसर जेसन बेहरेनडोर्फ, मिशेल मैक्लेनेगन और लसिथ मलिंगा मौका मिलने पर खुद को साबित करते हैं। मलिंगा तो आईपीएल में सर्वाधिक विकेट (154 विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 4 बार एक मैच में 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वहीं, मैक्लेनेगन के नाम 51 मैचों में 68 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा कायरन पोलार्ड, एडम मिल्ने और इविन लुइस भी शानदार खिलाड़ी हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement