उपचार के दौरान अस्पताल में व्यक्ति की मौत, हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
नालासोपारा, पूर्व के आचोले इलाके में एक 38 वर्षीय व्यक्ति पर गत दिन धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को घायल व्यक्ति की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के आचोले स्थित मधुबन पार्क अपार्टमेंट निवासी तस्लीम रफीक अंसारी (38) को 17 अप्रैल के दिन नजदीक के सिद्धीविनायक बिल्डिंग के सामने धारदार हथियार से गले पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हादसे में तस्लीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था । सम्बंधित मामले में पुलिस तस्लीम के बयान के आधार पर आरोपी पवन बिड़लान , रूपेश और सूरज के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही थी। बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान तस्लीम की मौत हो गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूपेश और सूरज को गिरफ्तार किया गया है,जबकि उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पवन बिड़लान के विषय मे जांच पड़ताल जारी है। अगर उक्त मामले में पवन बिड़लान की सहभागिता दिखी तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल सम्बंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।