पालघर : गोहत्यारे को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया
पालघर : संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में गोवंश हत्याबंदी कायदा लागू होने के बावजूद बोईसर शहर परिक्षेत्र के तारापूर उर्दू शाला के पास बीते शनिवार की मध्यरात्रि के आसपास गोहत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया घटना की जानकारी मिलते ही इस मामले में पाचमार्ग पुलिस थाने में एक आरोपी के विरुद्ध गुनाह दाखिल किया गया । सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तारापूर मोहल्ला गाव की उर्दू शाला के करीबी भाग में अवैध रूप से चलाये जा रहे गोवंश कत्तलखाने में गोवंशों के कत्ल करने की खबर क्षेत्रीय गोप्रेमी जागरूक नागरिकों ने पुलिस दल को दी जिसको संज्ञान में लेते हुए पाचमार्ग पुलिस ने मध्यरात्री के समय पाचमार्ग पुलिस स्टेशन के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक जाधव व सहयोगी पुलिस कर्मचारियों के साथ निर्देशित ठिकाने पर दबिश देकर दो जीवित गायों के साथ एक मृत गोवंश को अपने अधिकार में लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।