Latest News

पालघर : आंगणवाडी सेविका की नौकरी नियमित करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पालघर बालविकास प्रकल्प अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बालविकास प्रकल्प अधिकारी पालघर गोरक्ष खोसे ने रिश्वत खोरी को छुपाने के लिए दूसरी आंंगणवाडी सेविका को भेेंंजा था। पालघर तालुका के एका गाव में महिला अंगणवाडी सेविका के तौर पर अस्थायी रूप से काम करनेवाली सहायिका को शासन नियमानुसार नियमित करने की एवज में बालविकास प्रकल्प अधिकारी गोरक्ष खोसे ने महिला सहायिका से 21 हजार रूपये रिश्वत की मांग की जो बातचीत के बाद १५ हजार रूपये पर निश्चित हुई। रिश्वत की रकम आंगणवाडी सेविका के पास देने का निर्देश मिलने पर सहायिका महिला ने इस भ्रष्टाचार की सूचना पालघर एसीबी को दी। जिसपर कार्रवाई करते हुये भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने 15 हजार रिश्वत लेते हुए कल्पना गवली को रंगेहाथ तथा इसमें शामिल प्रकल्प अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement