मुंबई : देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना से बचने की कोई दवाई अभी तक नहीं बन पाई है, इसलिए वैक्सीनेशन के माध्यम से लोगों की इम्युनिटी को मजबूत किया जा रहा है जिससे कोरोना से होने वाले खतरे को टाला जा सके। भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से है। ऐसे में मुंबई में 'ड्राइव इन वैक्सिनेशन' की शुरुआत की गई है जिसकी वजह से महामारी के खतरे के बीच अब लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर वैक्सिनेशन सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मुंबई में कोरोना के खिलाफ 'ड्राइव इन वैक्सिनेशन' की शुरुआत की गई है। दादर में बने एक टीका केंद्र में लोगों को कार में बैठे-बैठे ही कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है। 'ड्राइव इन वैक्सिनेशन सेंटर' पार्किंग में बनाया गया है जहां 200 कारें खड़ी हो सकती हैं। कार में कोरोना की वैक्सीन देने के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए लोगों को 30 मिनट तक रोका जाता है। मुंबई में शुरू हुए इस ड्राइव इन वैक्सिनेशन की यह सुविधा सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रखी गई है। मंगलवार को शुरु हुई इस सुविधा का लाभ उठाने बड़ी संख्या में लोग आए। इस टीकाकरण केंद्र पर लोगों को सिर्फ अपनी गाड़ी से आना है और उन्हें कार में बैठे बैठे ही वैक्सीन लगा दी जाएगी। इसके बाद उसी कर से उन्हें घर भेज दिया जाएगा। जिनके पास कार या गाड़ी नहीं होगी उनके भी शिवसेना की तरफ से बंदोबस्त किया गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement