अंबरनाथ : राशन की कालाबाजारी करने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
अंबरनाथ : गरीबों को मिलने वाला आनाज में भ्रष्टाचार कर ब्लैक में बेचने के आरोप में राशन दुकानदार और उसके दो साथियों के खिलाफ अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कोविड महामारी के कारण शहर में लॉकडाउन और कफ्र्यू लगाया गया है। परिणामस्वरूप कई लोग नौकरी व व्यवसाय बंद हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार राशन दूकान के माध्यम से गरीबों को अतिरिक्त चावल गेहूं जैसे आनाज उपलब्ध करा रही है। राशन विभाग को जानकारी मिली थी कि अंबरनाथ पश्चिम बुवापाड़ा परिसर स्थित राशन की दुकान क्रमांक -46 फ 34 के दुकानदार जुगेश कुमार गुप्ता और उनके साथी एकनाथ दत्तात्रय गाढ़वे व इरेश वाल्मीकि भ्रष्टाचार कर ब्लैक में राशन बेच रहे थे। राशन विभाग के अधिकारी पंडित राठौर और उनकी टीम ने पुलिस की मदद से राशन की दुकान पर छापा मारा और पाया कि गुप्ता और उनके गुर्गों ने कालाबाजार में राशन के आनाज धड़ल्ले से बेच रहे थे। राशन विभाग और पुलिस विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितने अनाज ब्लैकमेल किए गए थे और उन्हें किसको बेचा गया था।