चाइल्ड कोविड सेंटर के लिए मनपा तैयार
भायंदर, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में आ रही है। अब १८ वर्ष से छोटे बच्चों के लिए खतरनाक मानी जा रही कोरोना की तीसरी लहर आने का अनुमान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्यक्त किया है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मुंबई मनपा की तर्ज पर चाइल्ड कोविड सेंटर के लिए मीरा-भायंदर मनपा भी तैयार हो गई है। संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स में निजी डॉक्टरों सहित मनपा के डॉक्टर व अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसमें डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. सम्राट मेहता, डॉ. भरत कणसे, डॉ. उमेश सिंह इन ५ निजी बालरोग विशेषज्ञों का समावेश है। इनके अलावा उपायुक्त संभाजी वाघमारे, मुख्य आरोग्य अधिकारी डॉ. प्रमोद पडवल, वैधकीय अधिकारी डॉ. प्रकाश जाधव, नोडल अधिकारी सचिन बच्छाव का भी समावेश टास्क फोर्स में किया गया है।
चाइल्ड कोविड सेंटर की शुरुआत सर्वप्रथम भायंदर-पश्चिम के भारतरत्न स्व. पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में की जाएगी, जहां सभी सुविधाओं से सुसज्ज पूरे ५० बेड की एक मंजिल बालरोगियों के लिए आरक्षित रखी जाएगी। इसके अलावा अगर बाल रोगियों की संख्या बढ़ती है तो अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में मीरा रोड-पूर्व के आप्पा साहेब धर्माधिकारी कोविड केयर सेंटर में पूरी एक मंजिल पर करीब १०० बेड का उपचार केंद्र शुरू किया जाएगा। कोविड पीड़ित बालरोगियों के उपचार के लिए शहर के निजी बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली जाएगी। उनकी सलाह से मनपा उपचार हेतु अत्यावश्यक सामग्री, दवाइयां आदि की खरीदारी करेगी। आगामी १५ दिनों में मनपा, आईएमए के सदस्य निजी डॉक्टरों, नर्स व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगी।