उल्हासनगर : शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजम देना आम बात हो गयी है। ऐसे ही एक मामले को सुलझाते हुए मध्यवर्ती पुलिस ने चार नाबालिक चोरों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 मोटरसाइकिल चोरी घटनाओ का भंडफोड़ किया है। बता दे कि उल्हासनगर आए दिन शहर से गायब हो रही मोटर साइकिलों की घटनाओं से नागरिकों में जहां भय का वातावरण व्याप्त था,वहीं पुलिस प्रशासन के लिए यह प्रकरण सिरदर्द साबित हो रहा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप आयुक्त प्रशांत मोहिते,एसीपी डी.डी.टेले ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश देते हुए टीम गठित की थी।28 मई की रात गस्ती के दौरान संदेह होने पर मध्यवर्ती पुलिस ने प्रशांत सोपान (19) वर्ष चोपड़ा कोर्ट परिसर से गिरफ्तार पूछताछ करके 2 नाबालिक चोरों के साथ 5 मोटरसाइकिल चोरी करने की जानाकरी मिली । जिसके उपरांत पुलिस ने दोनो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। इसी प्रकार आजाद नगर से अकबर मकबूल अंसारी व उसके दो नाबालिक साथियो को गिरफ्तार कर 2 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की । इसी के साथ मध्यवर्ती पुलिस ने दो चोरों के साथ चार नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 मोटरसाइकिल चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। मध्यवर्ती पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोटे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक कोकरे (पुलिस हवलदार) एस व्ही कुकले की टीम के अथक प्रयास से मामले का पर्दाफाश हुआ।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement