भोपाल : कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई के तीन मैनेजर और एक क्लर्क को गिरफ्तार कर उनके पास से हिसाब किताब की एक डायरी बरामद की थी. इस डायरी में अब राज उगलना शुरू कर दिए हैं. इसी डायरी से मिली इंफॉर्मेशन के आधार पर सीबीआई की टीम ने अब  मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 13 जगहों पर छापा मारा है. जानकारी के अनुसार जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ में कार्रवाई की गई है. जबलपुर और नरसिंहपुर में चार ट्रांसपोर्टरों के यहां छापे मारे गए.

मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को बल्देवबाग स्थित बालाजी, नर्मदा, तिरुपति और नरसिंहपुर स्थित नरेंद्र राजपूत ट्रेवल्स नाम के ट्रांसपोर्टरों के पास दबिश दी. महाराष्ट्र के नांदेड़ और जलगांव में भी छापामार कार्रवाई की है. यहां से सीबीआई टीम ने उनके बैंक डिटेल्स और एफसीआई के डिविजनल मैनेजर के खाते में रकम जमा करने के संबंध में पूछताछ की है. जांच के दायरे में आने वाले सभी लोग ठेके पर काम करने वाले कॉन्ट्रेक्टर और कुछ परिवहन से जुड़े लोग हैं. साथ ही कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्हें अनाज सप्लाई कर रिश्वतखोरी की गई.

सीबीआई ने पिछले दिनों गुरुग्राम स्थित सुरक्षा एजेंसी कैप्टन कपूर एंड संस की शिकायत पर एफसीआई के डिविजनल मैनेजर हर्ष इनायका, अकांउट मैनेजर अरूण श्रीवास्तव, सिक्युरिटी मैनेजर मोहन पराते और क्लर्क किशोर मीणा को गिरफ्तार किया था. सुरक्षा एजेंसी के बिल पास कराने के एवज में हर माह 10 फीसदी कमीशन की मांग की थी. इसके बाद आरोपियों को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. क्लर्क किशोर मीणा के घर से तीन करोड़ से ज्यादा की नगदी, सोने चांदी के जेवर, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और एक डायरी बरामद हुई थी. इसके साथ चारों के बैंक डिटेल्स में 2 दिसंबर 2012 से 29 मई 2021 तक कुल 2 करोड़ 93 लाख तीन हजार 396 रुपए की लेन-देन की जानकारी सामने आई है. क्लर्क किशोर मीणा 10 जून तक की रिमांड पर है. आरोपी के पास से मिली डायरी ने अब राज करना शुरू कर दिए हैं। इस डायरी में पूरा हिसाब किताब है. आरोपी से पूछताछ और डायरी से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की छापेमारी कार्रवाई जारी है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement