Latest News

कल्याण : मासूम बच्चे के अपहरण मामले में कल्याण की महात्मा फुले पुलिस द्वारा 2 महिलाओं सहित अपहरण करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि यह घटना 5 जून की है। जानकरी के अनुसार कल्याण पश्चिम मोहम्मद अली चौक के पास शिवमंदिर के बगल में एक महिला अपने बच्चों को लेकर सो रही थी। उसी दरम्यान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे का अपहरण कर लिया। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद इस केस की जवाबदारी डिटेक्शन ब्रांच को दी गई। डीबी के एपीआई सरोदे और एपीआई प्रकाश पाटील की टीम ने सीसीटीवी पुटेज के माध्यम से तलाश शुरू किया और कल्याण के पत्रीपुल और दिवा से पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में विशाल त्रयम्बके(20), कुणाल कोट(23) और फरहान अब्दुल माजिद(38) के अलावा आरती कुणाल कोट(22) और हीना फरहान माजिद(26) नामक दो महिलाएं भी शामिल हैं। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव ने बताया कि बच्चे का सौदा एक लाख रुपए में किया गया था। जिसमें आरोपियों ने 40 हजार एडवांस भी लिया था। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस ने पांचों अपहरणकताअरं को गिरफ्तार कर लिया है और 14 जून तक पुलिस रिमांड में लेकर अपहरणकताअरं से पूछताछ की जा रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement