संजय लीला भंसाली को फ़िल्मी पर्दे पर प्रेम कहानियां दिखाने में महारत हासिल है. अब तक के करियर में उन्होंने अलग अलग प्रेम कहानियों को बड़े पर्दे पर साकार भी किया है. उनके खाते में हम दिल दे चुके सनम से लेकर बाजीराव मस्तानी, पद्मावत तक कई फ़िल्में दर्ज हैं. अब खबरे हैं कि भंसाली एक और अद्भुत प्रेम कहानी लेकर आने वाले हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भंसाली साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की जिंदगी पर बन रही फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू नजर आएंगे. बता दें कि साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम दोनों बड़े साहित्यकार हैं. उनकी प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रही है. भंसाली उनके अमर प्रेम को दर्शकों के बीच परोसना चाहते हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अभिषेक बच्चन, साहिर लुधियानवी के रोल में नजर आएंगे. जबकि तापसी पन्नू, अमृता प्रीतम का किरदार निभाती नजर आएंगी. लेकिन खबरें यह भी हैं कि अभी तक अभिषेक और तापसी ने फिल्म साइन नहीं किया है. हालांकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद है. माना जा रहा है कि स्टारकास्ट की जल्द ही औपचारिक घोषणा हो जाएगी.

बताते चलें कि भंसाली काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने लेखक- निर्देशक जसमीत रीन को भी स्क्रिप्ट के लिए पूरा वक्त दिया था. वो चाहते हैं कि एक बार फिल्म शुरू होने से पहले इसकी स्क्रिप्ट अच्छी तरह से तैयार हो जाए. अगर सब कुछ प्लान के मुताबकि हुआ जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. वैसे इससे पहले अभिषेक और तापसी की जोड़ी मनमर्जियां में साथ काम कर चुकी है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो भंसाली 'इंशाअल्लाह' का निर्देशन करने वाले हैं. 20 साल बाद भंसाली इस प्रोजेक्ट में सलमाल के साथ का कर रहे हैं. सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement