भिवंडी तालुका के गोदाम भाग में कंटेनर चालक की हत्या करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार
भिवंडी : भिवंडी तालुका के गोदाम भाग में माल लेकर आने वाले वाहन चालकों को लूटने की घटना निरंंतर घटित हो रही थी। इसी क्रम में नारपोली पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत काल्हेर स्थित गोदाम संकुल में रात के समय कंटेनर चालक को लूटने के उद्देश्य से आने वाले दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। इस बाबत कोई भी साक्ष्य नहीं होने के बावजूद भिवंडी अपराध शाखा ने गंंभीरतापूर्व संज्ञान में लेते हुए गहन छानबीन करते हुए दोनो को गिरफ्तार करने मेें सफलता प्राप्त की है जिसमें एक नाबालिग का समावेश है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मई की रात में राजलक्ष्मी कम्पाउंड काल्हेर स्थित नई मुंबई से आजम शाबल अंसारी ( 28) चालक कंटेनर लेकर माल भरने के लिए मध्यरात के समय कंटेनर में सो रहा था। उसी समय मोटरसाइकिल से आने वाले दोनों आरोपियों ने कंटेनर चालक की केबिन में घुसकर लूटमार के उद्देश्य से घुसे थे कि चालक जाग गया। आए आरोपियों ने चालक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी इस प्रकार की घटना घटित हुई है। जांच करने वाले पुउपनि शरद बरकडे व सहा पुउपनि लतीफ मन्सूरी ने धागा पकड़कर आपराधिक घटना की जानकारी लेकर रिकॉर्ड पर अपराधी किशोर नथु पाटील वय 20 निवसी.शेलार को मीठपाडा से जाल बिछाकर हिरासत में लेकर अल्पवयीन 17 वर्षीय साथीदार को भी हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की तो इन दोनो ने हत्या करने की बात स्वीकार की इनके पास से तीन मोबाईल भी बरामद किया । जांच की तो 10 जून को एक गोदाम में सो रहे मजदूरों की चोरी करने की पुष्टि हुई है इस प्रकार नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत हत्या व मोबाईल चोरी इस प्रकार दो आपराधिक मामले का खुलासा हुआ। आरोपी किरण पाटील शातिर अपराधी है। इसके ऊपर इससे पहले भी चोरी, घरफोडी इस प्रकार कल सात मामला दर्ज हैं।