उल्हासनगर, फटाखे जैसी तेज आवाज करनेवाले बुलेट के साइलेंसर उल्हासनगर में भी खामोश कर दिए गए हैं। हिराली फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी ने इसके लिए काफी प्रयास किया। लाखों रुपए दंड वसूलने के बाद, आरटीओ कल्याण द्वारा बनावटी साइलेंसर बदलकर कंपनी का ध्वनि रहित साइलेंसर लगाने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद भी बुलेट चालकों द्वारा साइलेंसर में बदलाव न करने के कारण कल्याण के बाद सोमवार की दोपहर उल्हासनगर कैंप नंबर-३ स्थित श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर बुलेट के साइलेंसरों को निकालकर उसे बुलडोजर से रौंद दिया गया।
बता दें कि बुलेट के साइलेंसर की कर्कश ध्वनि को लेकर लोग काफी परेशान हैं व बहरे हो रहे हैं। इस बात की लिखित शिकायत सरिता खानचंदानी ने महीनों पहले उल्हासनगर के यातायात पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपायुक्त, यातायात पुलिस व सहायक पुलिस आयुक्त, आरटीओ कल्याण, आरटीओ ठाणे, पुलिस उपायुक्त यातायात ठाणे को दी थी। इसके बाद पुलिस ने कई बुलेट चालकों से लाखों रुपए दंड वसूले। साथ ही बनावटी साइलेंसर को बदलने की हिदायत भी दी थी। इसके बावजूद काफी लोगों ने साइलेंसर को नहीं बदला। इसके बाद सोमवार को ११४ बुलेट के साइलेंसर को निकालकर उसे बुलडोजर से रौंद दिया गया।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement