विरार : वसई तालुका में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ रहा है। तालुका में 3 जगहों पर चोरी की घटनाएं घटी है। चोर बेखौफ होकर लाखों रुपये नगदी, आभूषण सहित अन्य सामग्री चोरी कर फरार हो गए है। जानकारी के अनुसार विरार पश्चिम के वाय.के.नगर स्थित रुषीकुटीर बिल्डिंग निवासी मंगेश दत्ताराम जाधव (31) के घर का ताला तोड़कर 13,000 रुपये नकदी सहित कुल मिलाकर 5,05,000 रुपये कीमत की चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए हैं। संबंधित मामले में अर्नाला पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इसी तरह विरार पूर्व के कोपरी नाका, नित्यानंद नगर निवासी करण नारायण साल्वे (25) ने विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया कि 8 जुलाई शाम 8 बजे से 9 जुलाई की सुबह 7.30 बजे के दरम्यान एचडीएल. इंडस्ट्री बिल्डिंग स्थित सिंगनेटाईज इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर 1,87,769 रुपये नगदी व 50,000 रुपये का 10 मोबाइल चोरी कर फरार हो गए है। वहीं वसई पूर्व के नवजीवन निवासी सायरा अब्दुल खान (40) के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 5 हजार रुपये नकदी सहित कुल 1,50,000 रुपये की चोरी कर फरार हो गए। उक्त तीनों घटनाओं में कुल मिलाकर 8 लाख 92 हजार 769 रुपये की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस तीनों घटनाओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement