Latest News

बीते दिनों विकी कौशल फिल्म मनमर्जियां के दौरान हरलीन सेठी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कनफेस कर चुके हैं। हालांकि बीते दिनों दोनों के बीच दूरियां बढ़ने की खबरें भी आ चुकी हैं। यह चर्चा तब शुरू हुई जब हरलीन ने विकी कौशल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। उस वक्त खबर थी कि दोनों के ब्रेकअप की वजह कटरीना कैफ हैं। दरअसल करण जौहर के चैट शो पर कटरीना कैफ ने कहा था कि वह विकी कौशल के साथ काम करना चाहती हैं। जब विकी कौशल को करण के काउच पर यह बात बताई गई तो वह बेहद खुश और हैरान दिखाई दिए। इससे यह तो पता चल गया था कि वह कटरीना को काफी पसंद करते हैं। वहीं नया अपडेट यह है कि कटरीना भी विकी को काफी पसंद करती हैं। विकी के एक करीबी सॉर्स ने फिल्मफेयर को बताया कि कटरीना और विकी गहरे दोस्त बन चुके हैं। सॉर्स की मानें तो विकी और कटरीना इन दिनों काफी चैटिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं पूरे दिन दोनों एक-दूसरे से बात करते रहते हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement