भाईंदर : लगभग चार महीने बाद मीरा-भाईंदर में आने पर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि दु:ख इस बात का है जिन्हें मेरे साथ और पीछे खड़ा रहना था वे मेरे साथ नहीं दिखे।कई महीनों से ईडी से परेशान शिवसेना विधायक मीरा -भाईंदर मनपा में पहुंचे। इस दौरान उन्होनें मीरा- भाईंदर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को दो एम्बुलेंस की चाबी भेंट की। इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बोले कि जिस समय परेशानी का दौर चल रहा था तो जिन्हें मेरे साथ रहना था वे नहीं दिखे इस बात का हमे दु:ख है लेकिन हमारे नेता उद्धव ठाकरे हमेशा मेरे साथ थे।उन्होंने कहा कि शिवसेना का काम एवं उद्धव ठाकरे ने जो जबाबदारी दी है उसे करता रहूंगा।कई महीनों से जनता के बीच नहीं रहने का उन्होंने अपने परिवार के लोगों की बीमारी एवं खुद की अस्वस्थता बताई।आगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मेरा नाम लाया गया एक भी एफआईआर मेरे खिलाफ कहीं नहीं है। कई महीनों से मनपा एवं अन्य सार्वजनिक कार्यों में नहीं आने पर उन्होंने कहा कि मैं मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के संपर्क में हमेशा रहकर हो रहे कार्यों की जानकारी एवं राय देता रहता था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement