Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के लिए आयु सीमा को 61 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। उनके मुताबिक, मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलूंगा और उनसे महाराष्ट्र को पर्याप्त मात्रा में कोविड के टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध करूंगा। हमें हर महीने तीन करोड़ वैक्सीन चाहिए। उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इधर, महाराष्ट्र में पहले के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी कम हुए हैं। कई जिलों में भी कोरोना संक्रमण व इसकी चपेट में आने से मौतों में कमी आई है।  
गौरतलब है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटिल के साथ राज्य के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की। यह मुलाकात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के उस आरोप के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री उन पर नजर रख रहे हैं।महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार में कांग्रेस कोटे के दो वरिष्ठ मंत्रियों बालासाहब थोराट एवं अशोक चह्वाण ने मंगलवार शाम महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटिल के साथ शरद पवार के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की। राकांपा इसे सद्भावना भेंट बता रही है। जबकि बालासाहब थोराट के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने इस मुलाकात में पवार से राज्य के विभिन्न मुद्दों सहित केंद्र सरकार द्वारा नवगठित सहकारिता मंत्रालय पर चर्चा की। इस मुलाकात में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल नहीं थे। एक दिन पहले ही नाना के एक बयान पर शरद पवार ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया था कि वह बहुत छोटे नेता हैं। उनकी बात पर वह कुछ कहना जरूरी नहीं समझते। कहा जा रहा है कि इन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का समूह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement