७ मगरमच्छ के बच्चे हुए बरामद, तस्कर गिरफ्तार
मुंबई, काला जादू करने के बारे में कई कहानियां और किस्से प्रचलित हैं। ठाणे क्राइम ब्रांच ने मुंब्रा से एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो काला जादू करने के लिए मगरमच्छ के बच्चों को लेकर बेचने जा रहा था। क्राइम ब्रांच अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर कौन-सा ऐसा तांत्रिक या काला जादू करनेवाला गिरोह है, जो मगरमच्छ के बच्चों को खरीदकर उससे काला जादू करता है। गिरफ्तार युवक के पास से ७ मगरमच्छ के बच्चे बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि इन मगरमच्छ के बच्चों का इस्तेमाल काला जादू में किया जानेवाला था।
आरोपी ने बताया कि वह इन बच्चों को ३ लाख रुपयों में बेचने जा रहा था। पुलिस अधिकारी संजय शिंदे ने बताया कि हमने ७ मगरमच्छ के बच्चों को बरामद किया है। गिरफ्तार युवक ने कबूल किया है कि वह इन बच्चों को काला जादू करने के लिए ३ लाख में बेचनेवाला था। अब क्राइम ब्रांच यह जांच कर रही है की आखिर वह कौन-सा गिरोह है, जो काला जादू करता है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी काशीमीरा पुलिस में भोजपुरी की एक चर्चित अभिनेत्री ने मामला दर्ज करवाया था कि उसे काला जादू करके भोजपुरी का एक स्टार एक्टर मरवाना चाहता है। उस मामले में काशीमीरा पुलिस कोलकाता से एक युवक को गिरफ्तार कर लाई थी।