६ दुकानें सील होटलों पर लगेगा १० हजार का जुर्माना
कल्याण, काफी कोशिशों के बाद कल्याण-डोंबिवली मनपा ने क्षेत्र
में कोविड को कंट्रोल किया है। इसके लिए आयुक्त द्वारा तरह-तरह के प्रतिबंध
लागू कर उसका सख्ती से पालन कराया गया। बावजूद इसके कुछ दुकानदार नियमों
को ताक पर रखकर कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी तरह नियमों को न
माननेवाली ६ दुकानों को आई प्रभाग क्षेत्र अधिकारी दीपक शिंदे की उपस्थिति
में सील कर ५ हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। मनपा द्वारा लगातार आवाहन
करने के बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसकी शिकायत लगातार
मनपा को मिल रही है तथा कार्यवाही की जा रही है।
मनपा को ऐसी शिकायतें
मिल रही हैं कि दुकानों, होटलों, बार आदि जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन
नहीं किया जा रहा है। साथ ही मास्क का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है,
जिसके कारण कोरोना के फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके
कारण मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं। अब यदि
किसी दुकान, बार, होटल में सोशल डिस्टेंसिंग या बिना मास्क के कोई पाया
जाता है या निर्धारित समय से ज्यादा समय तक ये खुले पाए जाते हैं तो होटल,
बार, रेस्टोरेंट पर पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर १० हजार तथा दूसरी
बार २० हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी तरह दुकानों से पहली बार
में ५ तथा दूसरी बार दोषी पाए जाने पर १० हजार का जुर्माना वसूला जाएगा।
इसके साथ ही जब तक कोविड समाप्त नहीं हो जाता तब तक के लिए सील कर दिया
जाएगा।