शीना बोरा मर्डर: सर्जरी का हवाला देकर पीटर मुखर्जी ने मांगी जमानत
मुंबई : शीना बोरा मर्डर में आरोपी पीटर मुखर्जी ने एक निजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी कराने के बाद विशेष सीबीआई अदालत से छह महीने के लिए जमानत मांगी हैं। मुखर्जी के वकील श्रीकांत शिवडे ने अदालत से हार्ट सर्जरी के बाद अपने मुवक्किल को शांतिपूर्ण और स्वस्थ माहौल की जीवन बिताने के लिए अदालत कम-से-कम छह महीने के लिए जमानत देने की गुहार लगाई। इस मामले में गुरुवार को अदालत अपना फैसला सुना सकती है। पिछले सप्ताह अदालत की अनुमति से मुखर्जी का एक निजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुआ है। उसे अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है। इसीलिए मुखर्जी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वकील शिवडे ने विशेष सीबीआई अदालत के न्यायमूर्ति जे.सी. जगदाले से जमानत की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर मुखर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जेल भेजा गया, तो वह मृत्यु हो सकती है। इसीलिए इस मामले में तत्काल आदेश पारित करने की आवश्यकता है।
मुखर्जी के वकील ने कहा कि कई बार आपरेशन के बाद स्वस्थ होने में सालभर का समय लग जाता है, इसलिए जीने के लिए अवसर देते हुए अदालत कम से कम 6 महीने के लिए जमानत दे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद शांतिपूर्ण और स्वस्थ माहौल की जरूरत होती है, जो जेजे अस्पताल अथवा आर्थर रोड जेल में उपलब्ध नहीं है। इस पर अभी अभियोजन पक्ष के वकील ने आपत्ति जताई और कहा कि जेल प्रशासन मुखर्जी का ध्यान रखेगा। यह कहना सही नहीं है कि जेजे अस्पताल में इन्फेक्शन हो सकता है।