सैन फ्रांसिस्को: कैब कंपनी उबर (Uber) पर वाशिंगटन की एक महिला ने एक करोड़ डॉलर (लगभग 69 करोड़ रुपये) का मुकदमा ठोका है. महिला का आरोप है कि पिछले साल उबर के एक चालक ने उसके साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया था.

चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्क्वेज को दोषी ठहराया गया और वह जेल की सजा काट रहा है. पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए नमूनों पर आधारित पीड़िता को सही ठहराया गया है. पिछले सप्ताह दाखिल मुकदमे के मुताबिक, घटना एक अप्रैल 2018 की है. द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता ने दावा किया कि उबर ने एक ग्राहक के रूप में उनके प्रति कर्तव्यों का उल्लंघन किया है और कंपनी महिलाओं, विशेषकर शराब पीने वाली महिलाओं या नशे में चूर महिलाओं को दी जाने वाली अपनी सेवा में जोखिम के बारे में चेतावनी देने में विफल रही है. महिला ने हमले से हुई शारीरिक व भावनात्मक चोट के मुआवजे के लिए चालक वास्क्वेज व उबर से क्षतिपूर्ति में एक करोड़ डॉलर की मांग की है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement