चक्रवाती तूफान गुलाब ने अब महाराष्ट्र में कहर बरपाया है. खासकर  मराठवाडा और उत्तर महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है. मराठवाडा में कल (27 सितंबर, सोमवार) से ही तूफ़ानी बारिश शुरू है. यहां के लगभग सभी जिलोंं में बाढ़ के हालात हैं. चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से कम दाब का क्षेत्र तैयार हो गया है. इसका प्रभाव अगले 48 घंटे तक राज्य के कई इलाकों में दिखाई पड़ेगा.
इधर मुंबई, मुंबई उपनगरीय इलाके और ठाणे में भी ज़ोरदार बरसात हो रही है. ऐसा लग रहा है जैसे  दिन में ही रात हो रही है. खास तौर से अगले 24 घंटे तो बहुत ही ज्यादा अहम हैं. मराठवाडा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र में मूसलाधार से अति मूसलाधार बरसात का अनुमान है.
मुंबई, ठाणे, विदर्भ क्षेत्र में बरसात अगले 24 घंटे जोरदार होगी लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे कम हो जाएगी. लेकिन कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में बारिश का कहर कायम रहेगा. अगले 3 से 4 घंटे मूसलाधार बरसात का अनुमान है. धुले, पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, नासिक, अहमदनगर, पुणे और सातारा में जम कर बरसात होने का अनुमान है.
महाराष्ट्र के 5 जिलों- पालघर, नासिक, जलगांव औरंगाबाद और जालना – के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 12 जिलों- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग- में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा बाकी जिलों जैसे- मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरि, पुणे, सातारा, अहमदनगर, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, धुले, नंदुरबार- में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement