Latest News

मुंबई, राज्य में जहां एक तरफ अनलॉक की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर टीकाकरण की गति भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार बहुत हद तक कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में सफल हुई है। हालांकि, अभी भी तीसरी लहर का खतरा है बना हुआ है। विशेषज्ञों का मत है कि जितनी जल्दी हो सके पूरी आबादी का टीकाकरण करना आवश्यक है। इस पृष्ठभूमि पर केंद्र सरकार ने दशहरे तक देश भर में वैक्सीन की १०० करोड़ खुराक देने का लक्ष्य रखा है, जबकि राज्य सरकार ने ‘मिशन कवच कुंडल’ योजना की घोषणा की है।
केंद्र ने दशहरे के दिन १५ अक्टूबर तक देश में १०० करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए महाराष्ट्र देश के किसी अन्य राज्य से कम नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने भी उम्मीद जताई कि राज्य इस बार १०० करोड़ के टीकाकरण में प्रमुख भूमिका निभाएगा। इसके लिए मिशन ‘कवच कुंडल योजना’ ८ से १४ अक्टूबर तक राज्य में चलाई जाएगी।
मिशन कवच कुंडल योजना के तहत राज्य में प्रतिदिन करीब १५ लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। पहले टीके उपलब्ध नहीं थे, अब वैसी परिस्थिति नहीं है। इस क्षण ७५ लाख टीके विभाग के पास उपल्ब्ध हैं। इस प्रकार १५ लाख टीकाकरण रोज किया गया, तो छह दिन के स्टाक को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य राज्य का स्वास्थ्य विभाग ने रखा है।
टोपे ने कहा कि सरकार ने ढाई करोड़ नागरिकों को दूसरी खुराक दी है। हमने ६५ज्ञ् नागरिकों के लिए पहली खुराक और ३०ज्ञ् नागरिकों के लिए दूसरी खुराक पूरी कर ली है। अब पहली खुराक को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे तीसरी लहर के संभावित जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement