८० प्रतिशत आबादी की कोरोना जांच, मुंबईकरों पर कोरोना की आंच नहीं आएगी
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए मनपा ने कोरोना जांच पर जोर दिया है। इसके लिए लोगों से बार-बार अपील कर रही है। कोरोना को लेकर सजग हुई जनता का प्रतिसाद भी खूब मिल रहा है। अब तक मुंबई की लगभग ८० प्रतिशत आबादी की कोरोना जांच की जा चुकी है। मतलब इन मुंबईकरों पर कोरोना की आंच नहीं आएगी। मनपा रोजाना लगभग ५० हजार लोगों की कोरोना जांच कर रही है। मुंबई की आबादी लगभग १.२५ करोड़ है। मनपा क्षेत्र में अब तक १.०६ करोड़ मुंबईकरों की कोरोना जांच हो चुकी है।
मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने बताया कि मनपा ने कोरोना जांच को लेकर अभियान और तेज कर दिया है। ‘जांच कराओ, कोरोना भगाओ’ के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि मनपा ने २४ वार्डों में २६० मुफ्त जांच सेंटर्स बनाए हैं। इन सेंटर्स और निजी संस्थानों के माध्यम से रोजाना लगभग ५० हजार लोगों की जांच की जा रही है।
इन दिनों कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को एहतियातन उपाय करने चाहिए। लोगों को विशेष रूप से विभिन्न त्योहारों और उत्सवों के दौरान कोरोना नियमों को लेकर बेहद सावधान रहना चाहिए। साथ ही जो लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आते हैं और जिनमें कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें तुरंत अपना कोरोना का मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए। पिछले वर्ष मार्च से कोरोना की जांच का सिलसिला शुरू है। धीरे-धीरे मनपा ने अभियान को तेज किया।