भिवंडी मनपा चुनाव से पहले खराब सड़कों का मुद्दा गर्माने लगा
भिवंडी, भिवंडी मनपा चुनाव से पहले खराब सड़कों का मुद्दा गर्माने लगा है। स्थानीय शांतिनगर रोड की खस्ता हालत देखकर उक्त सड़क पर जगह-जगह जनता द्वारा होर्डिंग लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स् में लिखे गए हैं कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं।’
भिवंडी का सबसे ज्यादा व्यस्त शांतिनगर रोड इन दिनों बहुत ही खराब स्थिति में है। बारिश के बाद से यह सड़क जर्जर हो गई है। खराब सड़क के कारण इस रोड पर हमेशा ट्रैफिक लगा रहता है। इसके बावजूद मनपा द्वारा इस सड़क को बनाने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, जिसके कारण जनता को आगे आकर खुद सड़क बनाने की मांग करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर जनता द्वारा शांतिनगर रोड पर जगह- जगह बेनामी होर्डिंग लगाए गए हैं। होर्डिंग में लिखा गया है कि ‘कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।’ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग अप्रत्यक्ष रूप में नगरसेवकों के लिए किया गया है। होर्डिंग किसने लगाया है, यह पता नहीं है। इस बारे में मनपा आयुक्त डॉ. सुधाकर देशमुख ने बताया कि यह सड़क एमएमआरडीए द्वारा बनाई जानेवाली है। इस संदर्भ में उन्हें कुछ पता नहीं है। आयुक्त ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि इस बारे में एमएमआरडीए से पूछो। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आयुक्त खराब सड़कों की मरम्मत को लेकर उदासीन बने हुए हैं, जबकि इस सड़क पर मनपा के आधा दर्जन से ज्यादा नगरसेवकों का कहना है कि मनपा के पास पैसा नहीं तो वे सड़क की वैâसे मरम्मत करवाएं?