एक पुलिस जवान ने बहादुरी से ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कि कोशिश करते हुए एक युवक की जान बचाई
कहते हैं कि अगर आपकी जिंदगी की लकीर लंबी हो तो कोई न कोई बचाने वाला आ ही जाता है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में विठ्ठलवाड़ी स्टेशन पर एक किशोर उम्र का लड़का खुदकुशी की कोशिश करता है।लेकिन उसकी कोशिश को एक सजग कांस्टेबल नाकाम कर देता है।विठ्ठलवाड़ी स्टेशन में किशोर लड़के की खुदकुशी की कोशिश और उसके बचाने का फुटेज वीडियो में कैद हो जाता है जिसे वेस्टर्न रेलवे ने जारी किया है। आप वीडियो को देखकर समझ सकते हैं कि उस लड़के ने अपनी जिंदगी को खत्म करने की ठान ली थी।
वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि पीली कमीज पहने हुआ वो लड़का प्लेटफॉर्म पर रेल ट्रैक के बिल्कुल करीब खड़ा है। उधर उधर देख रहा है। एक पुलिस वाला उसे टोकते हुए अपनी केबिन की तरफ बढ़ जाता है। पुलिस वाला केबिन में दाखिल होने से पहले एक बार उस लड़के की तरफ देखता है और ठीक उसी समय वो लड़का रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा देता है।