Latest News

तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म साहो का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म में बाहुबली स्टार के साथ ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। पहली बार यह जोड़ी पर्दे पर एक साथ दिखाई देगी और अब इस फिल्म का एक स्टिल फोटो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें फिल्म की लीड जोड़ी दिखाई दे रही है।  इस फोटो में प्रभास और श्रद्धा काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। वैसे इस मल्टी-स्टारर फिल्म में प्रभाष और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मुरली शर्मा, अरुण विजय, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर जैसे सितारे भी अहम रोल में दिखाई देंगे।  कई भाषाओं में बन रही इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी ही होने वाली है। हॉलिवुड फिल्म 'ट्रान्सफॉर्मर' के मशहूर स्टंट डायरेक्टर कैनी बेट्स इस फिल्म के ऐक्शन सीन्स को डायरेक्ट करेंगे। कहा जा रहा है कि प्रभास की मेहनत और कमिटमेंट को देख वह काफी इम्प्रेस हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की जा सकती है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement