Latest News

नई दिल्ली : चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की टीम इस आईपीएल के सीजन में एक बार फिर धमाल मचा रही है। टीम ने अब तक खेले अपने 8 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है और अब वह प्ले ऑफ की दौड़ में सबसे आगे है। मैच के दौरान मैदान पर माही फैन्स का ध्यान खींचते हैं और मैच के बाद माही की बेटी जीवा धोनी। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद चेन्नै की टीम मैदान पर आराम के पल बिता रही थी। इस बीच कैमरे में यह खूबसूरत पर कैप्चर किए। यहां धोनी की बेटी जीवा चेन्नै के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को कैप पहनना सिखा रही हैं। दरअसल ब्रावो ने अपनी कैप उल्टी वियर की थी, तो जीवा ने जोर देकर कहा ऐसे नहीं इसे सीधा कर के पहनिए। चेन्नै सुपर किंग्स की टीम ने इस विडियो को अपने ऑफिसियल टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है। बता दें ड्वेन ब्रावो मांसपेशियों में खिंचाव के चलते फिलहार कुछ समय के लिए क्रिकेट से आराम पर हैं। धोनी ने रविवार को मैच से पहले बताया था कि उनके टीम में होने सुपर किंग्स की टीम ज्यादा संतुलित रहती है और इसलिए टीम को उनके फिट होने का इंतजार है। रविवार सीएसके की जीत में पहले इमरान ताहिर (4/27) ने अहम भूमिका निभाई और इसके बाद 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै को सुरेश रैना (58*) और रवींद्र जडेजा (31*) ने अहम भूमिका निभाकर टीम को सीजन की 7वीं जीत दिलाई। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement