दलित महिला के साथ रेप बकाया सैलरी देने के बहाने बुलाया मामला दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित महिला सुरक्षाकर्मी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके साथ दुष्कर्म की घटना 18 फरवरी को हुई थी। उस दौरान आरोपित ने मुंबई के मशहूर ताज महल पैलेस होटल (Taj Mahal Palace Hotel) के पास एक लाज में उसे बकाए तनख्वाह (Pending salary) का भुगतान करने के विषय पर बात करने के बहाने से बुलाया था।
पुलिस ने कहा कि जब महिला वहां उससे बात करने पहुंची तो आरोपित ने उसकी ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और इस दरमियान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।महिला ने यह भी बताया है कि वहां उस होटल में काम करने के दौरान कई अन्य सुरक्षा कर्मी उसकी जाति को लेकर भी अकसर बातें किया करते थे और इस बारे में मैनेजर को पता था। मामले की आगे की जांच जारी है।पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है, इस दिन शुक्रवार को जल्द सुबह महिला पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची, जिसके मद्देनजर पुलिस ने आरोपित मैनेजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) और अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया।