फिल्म स्टार गोविंदा मिले अपने हमशक्ल से लोग हुए हैरान
मुंबई एयरपोर्ट पर गोविंदा की मुलाकत उनके हमशक्ल से हुई। उस दौरान व्यक्ति ने गोविंदा को देखते ही उनके पैर छुए। इसके बाद गोविंदा उनसे कुछ बातें करने लगते हैं। व्यक्ति ने बताया उनकी 23 साल बाद उनसे मुलाकात हुई हैं। वह अपने फोन में गोविंदा के साथ उनकी फोटो दिखाते हैं और कहते हैं वह उनसे पहले भी मिल चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर एक बार आप भी धोका खा जाएंगे। अब इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं
गोविंदा ने अपनी फिल्मों से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है, उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। गोविंदा का मानना है कि वो फिल्मों ने नहीं आए हैं, बल्कि इंडस्ट्री उनके पास फिल्म इंडस्ट्री आ गई। 21 साल की उम्र में गोविंदा ने 75 फिल्में साइन की थीं। ज्यादा काम की वजह से उनकी तबीयत ख़राब भी होने लगी थी, जिस कारण वह हॉस्पिटल में एडमिट भी हुए थे।