Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र के परभणी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को परभणी में एक 19 की महिला ने बच्ची को चलती  स्लीपर कोच बस में जन्म दिया। लेकिन उसने और उसके पति ने नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। हालांकि अभी इस बारे में शक है कि दोनों दंपत्ति हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे पाथरी-सेलु रोड पर हुई और एक नागरिक ने बताया कि बस से कपड़े में लिपटी कोई चीज फेंकी है जिसमें बच्ची लिपटी थी।

उन्होंने बताया कि रितिका ढेरे नाम की एक महिला, संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में अल्ताफ शेख (जो उसका पति होने का दावा कर रहा था) के साथ पुणे से परभणी जा रही थी। यात्रा के दौरान, गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, दंपति ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर बस से बाहर फेंक दिया। स्लीपर बस के ड्राइवर ने देखा कि खिड़की से कुछ बाहर फेंका गया है। ड्राइवर ने बताया कि जब उसने इस बारे में पूछताछ की, तो शेख ने बताया कि बस के सफर की वजह से उसकी पत्नी को उल्टी हो गई थी, क्योंकि उसे जी मिचलाने लगा था। उन्होंने बताया कि इस बीच, जब सड़क पर एक जागरूक नागरिक ने बस की खिड़की से बाहर फेंकी गई चीज देखी, तो वह यह देखकर चौंक गया कि वह एक बच्चा था। उसने तुरंत पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि दंपति ने बताया कि वे बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने नवजात को फेंक दिया। उन्होंने आगे बताया कि सड़क पर फेंके जाने के बाद बच्चे की मौत हो गई।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement