Latest News

मुंबई : दक्षिण मुंबई के ए वॉर्ड में आने वाले कोलाबा, फोर्ट, नरीमन प्वाइंट और कफ परेड परिसर में 10 पे एंड पार्किंग को जनता के लिए फ्री कर दिया था। मनपा ने अब नागिन दास मास्टर लेन और ऐश लेन की पार्किंग ज्यादा दिनों तक वाहन चालकों के लिए फ्री नहीं रखेगी। मनपा ने दोनों पार्किंग के संचालन के लिए निविदा जारी किया है। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए 22.22 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है। बता दें कि मई महीने से कोलाबा परिसर में ठेका खत्म होने पर लोगों के 

लिए पार्किंग मुफ्त कर दिया था। इसके बावजूद पुराने ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से मनमानी तरीके से पार्किंग शुल्क वसूल रहे थे। स्थानीय नेताओं एवं नागरिकों की शिकायत के बाद मनपा ने मई महीने से सभी 10 पार्किंग को पब्लिक के लिए फ्री कर दिया था। मनपा प्रशासन ने तब कहा था कि यह पार्किंग तब तक के लिए फ्री है जब तक नया ठेकेदार नहीं नियुक्त हो जाता है। मनपा अधिकारियों ने बताया कि जिन पार्किंग स्थलों को फ्री किया हैं उसमें हॉर्निमन सर्कल, जमनालाल बजाज मार्ग, दोराबजी टाटा रोड, इरोस सिनेमा के सामने ट्रैफिक आइलैंड, वालचंद हिराचंद मार्ग, रामजीभाई कमानी मार्ग (पश्चिम की ओर), करीम भोय मार्ग, बदरुद्दीन तैयबजी मार्ग, मुदराना शेट्टी लेन, तामरिंद लेन, वी.एन. रोड, होमजी स्ट्रीट और नागिन दास मास्टर लेन पार्किंग शामिल है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement