अवैध रूप से पेड़ काटे जाने पर मनपा ने दर्ज कराया मामला
मुंबई : मनपा प्रशासन ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मनपा जी दक्षिण वार्ड की ओर से दर्ज की गई शिकायत में जिसमें सेनापति बापट मार्ग के पास पश्चिम रेलवे परिसर में एक विज्ञापन होर्डिंग की दृश्यता के लिए पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने का आरोप लगाया गया है।
मनपा जी दक्षिण वार्ड द्वारा लोअर परेल स्थित एन एम जोशी मार्ग में दर्ज की गई शिकायत में महाराष्ट्र (शहरी क्षेत्र) वृक्ष संरक्षण और संरक्षण अधिनियम 1975 की धारा 8 और 21 के तहत अवैध रूप से पेड़ काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने अधिकारियों को हरित आच्छादन को हुए अपूरणीय नुकसान को देखते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। जी दक्षिण वार्ड की सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर ने बताया कि यह नुकसान 30 बुधवार को किए गए एक नियमित जांच के दौरान सामने आया। मनपा गार्डन विभाग के अनुसार पश्चिम रेलवे की कंपाउंड वॉल से लगे फुटपाथ पर करंज, ताम्हण, शेवर और टबेबिया प्रजातियों के कुल 13 पेड़ को इस तरह काटा गया है कि उन्हें अब जीवित हो पाना मुश्किल दिखाई देता है। मनपा अधिकारियों का मानना है कि पश्चिम रेलवे ने जिस होर्डिंग कंपनी को होर्डिंग का व्यवसाय करने का ठेका दिया गया है।