ब्रिटिश पासपोर्टधारक घ्झ्थ् क्रिकेट बेटिंग, गिरफ्तार
मुंबई : बांद्रा क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टेबाजी खेलने के लिए मुंबई से लेकर हॉन्ग कॉन्ग तक सेवन स्टार होटल बुक कराए थे। सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई की टीम ने दोनों को जुहू के जेड लग्जरी रेसीडेंसी होटल से तब गिरफ्तार किया, जब वे बुधवार को चेन्नै सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिचटल्स के बीच पंटरों से सट्टा खेल रहे थे।
जांच में पता चला कि दोनों ने इस होटल का ३० अप्रैल से ५ मई के लिए कमरा नंबर ३०९ बुक करा रखा था और कमरे की बुकिंग के लिए ४० हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट भी किया हुआ था। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि जबसे इस सीजन का आईपीएल टूर्नामेंट शुरू हुआ, दोनों पहले कई दिन तक जेडब्ल्यू मैरियट में रहे। बाद में दोनों ने बांद्रा के ताज लैंड होटल में कमरा बुक कराया। इसके बाद दोनों हॉन्ग कॉन्ग गए। वहां से वापस मुंबई आए और अंधेरी के जेड लग्जरी रेसीडेंसी होटल में रहने चले गए। क्राइम ब्रांच ने दोनों के पास से ७ मोबाइल फोन, २ लैपटॉप, १ नोटबुक, रूम बुक करने से जुड़े कागजपत्र, दो पासपोर्ट, अलग-अलग बैंकों के डेबिट/ क्रेडिट कार्ड्स, हॉन्ग कॉन्ग और अमेरिकी
डॉलर्स व बेटिंग से जुड़ी तमाम सामग्री जब्त की है। सभी को किला कोर्ट ने ६ मई तक क्राइम ब्रांच कस्टडी में भेज दिया। हालांकि कोर्ट में बहस के दौरान ऐडवोकेट अजय उमापति दुबे ने इस गिरफ्तारी का यह कहकर विरोध किया कि दोनों के खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की थी।
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने एनबीटी से कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में से ऋषि दरीयानानी के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। दूसरे आरोपी का नाम महेश खेमलानी है। उसके भाई नितेष को दो साल पहले बांद्रा क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी के केस में ही गिरफ्तार किया था।
उस केस में बॉलिवुड के एक अभिनेता का साला भी पकड़ा गया था। ताजा केस में दोनों आरोपी एक वेबसाइट के लिंक के जरिए सट्टेबाजी खेलते थे। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में जो रिमांड अप्लीकेशन दी, उसमें बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए जरूरी पासवर्ड महेश को उसके भाई नितेष ने ही दिया था, जबकि दरीयानानी ने पूछताछ में बताया कि उसे पासवर्ड जबलपुर का मनोज और कोलकाता के राजीव नामक बुकी वॉट्सऐप के जरिए भेजते थे।
दोनों आरोपियों से पूछताछ और उनके मोबाइल सीडीआर में जिनके भी नाम सामने आए हैं, क्राइम ब्रांच उन सभी को पूछताछ के लिए बुलानेवाली है।