मुंबई: कांदिवली स्थित बीएमसी का शताब्दी अस्पताल इलाके का महत्वपूर्ण अस्पताल माना जाता है। फिलहाल इस अस्पताल का ब्लड बैंक संकट में है। अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस छीना जा सकता है। हालांकि अस्पताल के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले सालों में होती रही खून की बर्बादी पर काफी हद तक अंकुश पा लिया गया है। यदि अस्पताल खून के कलेक्शन में थोड़ा सुधार कर लेता है तो ब्लड बैंक पर आया संकट टल जाएगा। बता दें कि इस अस्पताल की ओपीडी में हर रोज करीब २ हजार मरीज आते हैं। बावजूद इसके अस्पताल को सालाना २ हजार डोनर नहीं मिल पा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले चार सालों में ब्लड बैंक में खून संकलन २,३८२ यूनिट से घटकर १,६७८ यूनिट पर आ गया है। मानक के अनुसार, अगर किसी भी बैंक में खून का संकलन सालाना २ हजार यूनिट से कम होता है, तो उसे ब्लड स्टोरेज में बदला जा सकता है। साथ ही अगर लगातार यही स्थिति बनी रहती है, तो लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है।
 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement