भाई राजीव की शादी में डांस करने को तैयार सुष्मिता, शेयर की पोस्ट
सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपने भाई राजीव की शादी की घोषणा कर दी है. राजीव जल्द टीवी स्टार चारू असोप संग शादी करने जा रहे हैं. सुष्मिता सेन ने दोनों के सगाई की खुशी को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की.
सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में लिखा, उसने कहा हां, तुम बहुत ही लकी हो राज भइया राजीव. इस परी को अपनी लाइफ में शामिल करने के लिए शुक्रिया. दोनों को बहुत बधाई. मैं शादी का इंतजार नहीं कर सकती हूं. दोनों तरफ से डांस करने को तैयार हूं. दोनों को बहुत प्यार. सुष्मिता सेन ने राजीव और चारू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन फोटोज में सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन भी साथ में नजर आए. सुष्मिता सेन इन दिनों भाई की शादी की खबर से बहुत उत्साहित हैं. राजीव और चारू असोपा बीते एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. चारू मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2009 में टीवी की दुनिया में टीवी शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से करियर शुरू किया था. इन दिनों चारू टीवी शो विक्रम बेताल में नजर आ रही हैं.
सुष्मिता सेन के भाई राजीव की शादी की डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल फैंस सुष्मिता और रोहमन की शादी का भी ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.