एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर ही 7 करोड़ कमाती हैं स्टार किम कर्दाशियां?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई लोगों के लिए पैसा कमाने का खास जरिया बन चुका है. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक, लोग अपने फॉलोअर्स और यूट्यूब वीडियोज़ पर आए व्यूज के चलते अच्छी कमाई कर सकते हैं. दुनिया भर के सेलेब्स तो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जबरदस्त कमाई करते हैं. कुछ समय पहले सामने आया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के लिए लगभग 2-3 करोड़ की कमाई करते हैं. अब हॉलीवुड की एक टीवी स्टार के बारे में ऐसी ही कुछ बात सामने आ रही है.
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां के लीगल दस्तावेजों से सामने आया है कि उन्हें एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 3 लाख डॉलर्स (लगभग 2 करोड़) से लेकर 5 लाख डॉलर्स (लगभग साढ़े तीन करोड़) रुपये ऑफर होते हैं. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, ये आंकड़ा बढ़कर 1 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 7 करोड़ रुपये ऑफर होते हैं और किम की कंपनी जल्द ही उनके लीगल दस्तावेजों को अपडेट कराने जा रही है. एक वेबसाइट के मुताबिक, किम ने फिलहाल एक फैशन कंपनी मिसगाइडेड के खिलाफ एक मुकदमा फाइल किया है. किम का आरोप है कि इस वेबसाइट ने बिना उनकी इजाजत के उनकी तस्वीरों को इस्तेमाल किया है. कंपनी ने अभी तक किम के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है और यही कारण है कि किम इस कंपनी के खिलाफ 5 मिलियन डॉलर्स यानि 34 करोड़ 58 लाख रुपयों का मुकदमा ठोंकने जा रही हैं.
किम ने इस अमाउंट के बारे में बात करते हुए कहा कि वे अपने ब्रांड नेम के चलते काफी पैसा कमाती हैं ऐसे में कोई भी कंपनी अपने आर्थिक फायदे के लिए उनकी तस्वीरों को इस्तेमाल नहीं कर सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि वे अक्सर कई बड़े-बड़े ऑफर्स भी ठुकरा चुकी हैं क्योंकि कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं जिनके साथ वे जुड़ना पसंद नहीं करती हैं.