बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा अब बॉलीवुड गाने गाएंगे. अनूप जलोटा एक रेट्रो बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम तराने में लाइव परफॉर्म करेंगे. बॉलीवुड गानों के संगीत समारोहों पर केंद्रित एक स्टार्टअप ता रा रम एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह 18 मई को अनूप सिंगर उषा टिमोथी के साथ परफॉर्म करेंगे.

अनूप जलोटा का जब जसलीन के साथ रिलेशनशिप सामने आया तो उनकी भक्तिमय भजन गायक वाली छवि दागदार हुई और इससे उनकी इमेज को बट्टा लगा. ता रा रम एंटरटेनमेंट की निदेशक आंचल मलिक ने कहा, अनूप जलोटा एक ऑलराउंडर गायक हैं, वह भजन, भक्ति के गीत और बिना किसी परेशानी के बॉलीवुड के गाने गा सकते हैं. हम युवाओं को उनकी इसी प्रतिभा के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे. बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 में अनूप जलोटा एक्ट्रेस जसलीन मथारू के साथ शो में नजर आए थे. शो के इस सीजन में सभी पार्टिसिपेंट बतौर कपल पहुंचे थे.

इस शो में अनूप जलोटा ने सभी को ये बता कर चौंका दिया था कि वह जसलीन मथारू से प्यार करते हैं और जसलीन भी उन पर फिदा हैं. गुरू-शिष्या की इस प्रेम कहानी को लोगों ने टीवी स्क्रीन पर खूब मजे लेकर देखा, लेकिन दर्शकों में उस वक्त निराशा का भाव पैदा हुआ जब शो से बाहर आते ही अनूप और जसलीन ने इस रिश्ते को फर्जी बता दिया.

हालांकि अनूप-जसलीन जब तक शो पर रहे तब तक दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी. जब शो पर दोनों ने इस बात का खुलासा किया कि जसलीन और अनूप रिलेशनशिप में हैं तो मीडिया ने जसलीन के परिवार वालों से इस बारे में पूछा. हालांकि जसलीन के परिवार वाले भी इस मामले में हैरान-परेशान नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement