Latest News

ठाणे : सोमवार को मनपा मुख्यालय में आयोजित परियोजना समीक्षा बैठक में मनपा आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिसंबर महीने तक शहर के सभी तालाबों के पुनर्जीवित करने के काम को पूरा करने का आदेश दिया है। मनपा आयुक्त ने बैठक में कहा कि ठाणे की पहचान तालाबों के शहर के रूप में है, जिसे बरकरार रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि मनपा मुख्यालय के आयुक्त कार्यालय में आयुक्त संजीव जयसवाल के नेतृत्व में सोमवार को आयोजित परियोजना समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में बताया गया कि शहर में तालाबों के पुनर्जीवित करने की योजना को तीन चरणों में किए जाने के प्रारूप को तैयार किया गया है। पहले दो चरण में कुल १६ तालाबों को शामिल किया गया है, इनमें से चार तालाबों के काम को पूरा कर लिया गया है। बारिश से पहले चार तालाबों के कामों को पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह शेष १३ तालाबों को तीसरे चरण में शामिल किया गया है। पहले चरण में कचराली तालाब, कोलबाड, जेल तालाब, मखमली तालब और सिद्धेश्वर तालाब आदि को शामिल किया गया है, जिसमें से कचराली और कोलबाड तालाब को पुनर्जीवित करने के काम को पूरा कर लिया गया है। इसी तरह जेल तालाब के काम को १० जून तक पूरा कर लिया जाएगा। शेष बचे दो तालाबों को पुनर्जीवित करने के काम को बारिश के बाद करने का आदेश आयुक्त जयसवाल ने दिया। इस दौरान मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को आदेश देते हुए कहा कि तालाबों को पुनर्जीवित करने के काम को किसी भी परिस्थिति में दिसंबर के आखिरी तक पूरा कर लिया जाए।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement