TikTok बना टेंशन, स्टार की धुन में नाबालिग ने छोड़ा घर
मुंबई : बॉलीवुड के सितारों का सुरूर किसी समय लोगों के सर चढ़कर बोलता था। फिल्मी कलाकारों से प्रेरित होकर फिल्मों में भाग्य आजमाने या अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक देखने के लिए युवक-युवतियां घर छोड़कर मुंबई भाग आते थे। लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस युग में अब यू-टयूब और टिकटॉक स्टार्स के प्रति वैसी दीवानगी लोगों में देखी जा रही है। इसका उदाहरण वडाला इलाके में देखने को मिला है, जहां टिकटॉक स्टार से प्रेरित होकर उससे मिलने की धुन में एक १४ वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपना घर छोड़ दिया था। उक्त लड़की ने घर छोड़ने से पहले अपनी मां के नाम एक पत्र लिखा था, उसी पत्र के कारण वडाला पुलिस ने उसे (लड़की) किसी अनहोनी का शिकार होने से पहले ढूंढ निकाला।
बता दें कि १६ वर्षीय रियाज अली आज टिकटॉक पर बड़ा स्टार बन चुका है। उसके हजारों पैâन बन चुके हैं। वडाला पुलिस थाने की हद में रहनेवाली निकिता (काल्पनिक नाम) भी रियाज के ऐसे ही पैंâस में शामिल है। निकिता, रियाज से किसी भी हाल में मिलना चाहती थी इसलिए वह रियाज के बारे में जानकारी जुटाने लगी। निकिता को पता चला कि रियाज मूलरूप से नेपाल का निवासी है लेकिन वह किसी कार्यक्रम के सिलसिले में दिल्ली आनेवाला है। लिहाजा शनिवार को निकिता घर से ५ हजार रुपए लेकर रियाज से मिलने निकल पड़ी। निकिता द्वारा अपनी मां के नाम लिखे गए भावनात्मक पत्र से घरवालों को मामले की जानकारी मिली। वडाला पुलिस ने निकिता के मोबाइल नेटवर्क की मदद से उसकी लोकेशन ढूंढी और अनुमान लगाया कि वह ट्रेन में होगी और ट्रेन फिलहाल खंडवा स्टेशन पहुंचनेवाली है। वडाला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की पूरी जानकारी और निकिता का विवरण खंडवा रेल पुलिस को बता दिया। खंडवा रेल पुलिस ने भी उतनी ही तेजी दिखाई तथा मुंबई से खंडवा पहुंची ट्रेन से निकिता को ढूंढ निकाला। सोमवार को वडाला पुलिस ने खंडवा रेलवे पुलिस से निकिता को अपने कब्जे में लिया और उसे समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया।