मुंबई : देश के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में शुमार भारतीय प्रद्यौगिकी संस्थान, मुंबई (आईआईटी, बॉम्बे) अब अपने परिसर में गायों की देखभाल के लिए गोशाला बनाने की तैयारी कर रहा है। गुरुवार को एक स्टूडेंट के सांडों के हमले में जख्मी होने के बाद इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आईआईटी के प्रशासन ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू की है। आईआईटी के अधिकारियों ने अपने परिसर और इसके आसपास एक ऐसे स्थान की तलाश शुरू की है, जहां पर गायों की देखभाल कराई जा सके। दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर आईआईटी के छात्र अक्षय पाल के दो सांडों के हमले में घायल होने का एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस विडियो में मोबाइल पर बात कर रहा एक स्टूडेंट सांडों के एक बेकाबू समूह की चपेट में आकर घायल होते हुए दिखा था। इस घटना को संज्ञान में लेने के बाद ही आईआईटी के प्रशासन ने अब परिसर में घूम रहे आवारा मवेशियों की देखभाल के लिए गोशाला बनाने का फैसला किया, जिससे कि भविष्य में आवारा पशुओं की चपेट में आने से कोई अन्य छात्र घायल ना हो। 

हालांकि इस संबंध में और जानकारी देते हुए आईआईटी बॉम्बे के छात्र कल्याण अधिष्ठाता टी. कुंदू ने कहा कि परिसर में गाय की देखभाल के लिए एक शेल्टर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है, लेकिन इसे गोशाला कहना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तमाम लोगों का यह मानना है कि मवेशी भी सामाजिक परिवेश का ही हिस्सा हैं, ऐसे में इन्हें कहीं भी छोड़ना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि परिसर में एक ऐसे स्थान का चुनाव किया जा रहा है, जहां आवारा मवेशियों की देखभाल की व्यवस्था की जा सके। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस प्रकार की व्यवस्था से हमारी शैक्षिक गतिविधियों और कैंपस में रेजिडेंशल एरिया पर कोई प्रभाव ना पड़े। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement