रीमेक गानों में रैप कर चुके बादशाह बोले- कुछ गानों का नहीं होना चाहिए रीमेक
जाने माने रैपर बादशाह का मानना है कि कुछ गानों को रीक्रिएट नहीं किया जाना चाहिए. काला चश्मा, तम्मा तम्मा लोगे और हम्मा हम्मा जैसे रीक्रिएटेड सॉन्ग्स में रैप कर चुके बादशाह का कहना है कि उन्हें गानों के रीक्रिएशन में बहुत मजा आता है लेकिन कुछ गानों को रीक्रिएशन के लिए छूना भी नहीं किया जाना चाहिए. बादशाह का नया रैप सॉन्ग 'पागल' हाल ही में रिलीज हुआ है और इसके लिए उन्हें काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बादशाह ने कहा, उदाहरण के तौर पर पंजाबी एमसी के मुंडेया तो बच के. यह बिल्कुल परफेक्ट है. किसी को भी यह गाना छूना नहीं चाहिए नहीं तो यह बर्बाद हो जाएगा. कुछ गानों को आप छू नहीं सकते और बिल्कुल भी छूना नहीं चाहिए. हाल ही में बादशाह ने शहर की लड़की को रिलीज किया. यह साल 1996 में आई फिल्म रक्षक का गाना है जिसे ऑरिजिनल में अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया था.
इस गीत को रिक्रिएट करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, यह मजेदार रहा. अपने गानों के अलावा बादशाह इन दिनों अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. वह सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना से डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टिंग में डेब्यू करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, इस बारे में पहले सोचा नहीं था. दो-तीन साल पहले जब एक्टिंग के ऑफर आने लगे तो लगा कि मैं भी यह कर सकता हूं. इसलिए मैं खानदानी शफाखाना से एक्टिंग की शुरुआत कर रहा हूं.