मुंबई : रविवार को समंदर में बहने से दो लोगों की मौत हो गई। बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, शाम के तकरीबन 6 बजे जुहू बीच के पास दो लोगों के समंदर में बहने की खबर मिली, जिसके बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू हुआ। समंदर से दोनों को निकाल कर कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान माया (2) और निशा (15) के रूप में हुई है। बता दें कि मॉनसून के दौरान समंदर में उठने वाली ऊंची लहरों के कारण अक्सर लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। बीएमसी द्वारा इस समय समंदर के किनारों से दूर रहने की अपील भी की जाती है, बावजूद इसके लोग अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर न केवल समुद्री तटों पर जाते हैं, बल्कि समंदर में उतर जाते हैं।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement