अमेजन के 24 साल के डेन वेमैस (Dean Weymes) को ऐसा जैकपॉट लगा, जिससे अब वो जिंदगी भर घर बैठे ऐश कर सकता है. जी हां, यह शख्स अमेजन के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में काम करता था. इसने ऐसा जैकपॉट जीता है जिससे इसे अगले 30 सालों तक हर महीने 10,000 पाउंड (8.59 लाख रुपये) मिलेंगे.
इस तरह का नेशनल लॉटरी सेट जीतने वाला यह पहला शख्स है. जैकपॉट लगने वाले दिन डेन को मालूम भी नहीं था, उसकी दुनिया अब बदलने वाली है.
डेन ने बताया कि उसने ऑफिस के पहले ब्रेक में अपना फोन चेक किया, तो इसे इस जैकपॉट के बारे में पता चला. ये सच है या नहीं इसके लिए डेन ने फिर अपना मेल बॉक्स चेक किया.
जैकपॉट के बारे में कंफर्म होते ही डेन वेमैस एचआर के पास नौकरी छोड़ने की बात करने गया. पहले जब जॉब छोड़ने की वजह बताई तो उसे भी भरोसा नहीं हुआ.  लेकिन डेन ने अपने लीविंग लेटर में जैकपॉट के बारे में बताया और जॉब छोड़ दी. अब डेन इन पैसों से डिजनीलैंड घूमना चाहता है, अपने छोटे भाई का इलाज कराना चाहता है और अपने मन की जॉब यानी स्क्रिप्ट राइटर बनना चाहता है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement