Latest News

मुंबई : गड्ढों से परेशान मुंबईकरों का दुख-दर्द साझा करने के लिए राजनीतिक पार्टियां कूद पड़ी हैं। विधानसभा चुनावों से पहले वैसे भी पार्टियां कोई मुद्दा हाथ से जाने देना नहीं चाहती हैं। समाजवादी पार्टी के ग्रुप नेता रईस शेख ने ट्विटर पर लोगों से रास्ते में आने वाले गड्ढे के साथ सेल्फी ट्वीट करने की अपील की है। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने भी इसी तरह का अभियान शुरू किया है।

कुछ समय पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी इसी तरह का अभियान चला चुकी है। शेख ने कहा कि पूरे मुंबई में लोग गड्ढों से परेशान हैं। बीएमसी प्रशासन गड्ढों की समस्या हल नहीं कर पा रही है। हमने लोगों की आवाज बनने के लिए ट्विटर पर एक अभियान शुरू किया है। हम चुनिंदा लोगों को पुरस्कृत भी करेंगे। ट्विटर पर लोगों से #AquariumOnRoad हैशटैग के साथ फोटो भेजने हैं। एमएनएस के अंधेरी विभाग ने भी इसी तर्ज पर अभियान शुरू किया है।

प्रशांत राणे ने लोगों से अंधेरी (पश्चिम) के गड्ढों के साथ सेल्फी ट्विटर और वॉट्सऐप पर भेजने की अपील की है। इसमें चुनिंदा लोगों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। मुंबई में सड़कों की जिम्मेदारी मुख्य रूप से बीएमसी के पास है। लेकिन एमएमआरडीए, एसआरए, पीडब्ल्यूडी, पोर्ट ट्रस्ट समेत अन्य एजेंसियों के पास भी कई रोड की जिम्मेदारी है। अक्सर रोड की जिम्मेदारी को लेकर जनता में भ्रम होने से सभी गड्ढों के लिए बीएमसी को ही कसूरवार ठहराया जाता है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement