Latest News

मुंबई : टर्मिनस स्टेशनों पर अक्सर ऑटो-टैक्सी वाले ट्रेनों में घुसकर सवारी खोजते हैं। गुरुवार को एक ऐसी ही घटना दादर टर्मिनस स्टेशन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले के साथ हो गई, जिसके बाद रेलवे हरकत में आई। सांसद सुले गुरुवार को ट्रेन द्वारा औरंगाबाद से मुंबई आ रही थीं। दादर टर्मिनस स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद एक टैक्सी ड्राइवर उनके कोच में घुस गया और टैक्सी लेने के बारे में पूछने लगा। ऐसी हरकत वैसे सभी यात्रियों से साथ मुंबई के सभी टर्मिनस स्टेशनों पर होती है। सुप्रिया ने ट्वीट के जरिए बताया कि ड्राइवर ने पोज देकर उनके साथ फोटो निकालने की भी हरकत की। इस आरोप के बाद आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त टैक्सी पर जुर्माना भी लगाया। आरपीएफ के अनुसार, घटना दादर स्टेशन के प्लैटफॉर्म क्रमांक 1 पर हुई, जिसमें आरोपी टैक्सी ड्राइवर कुलजीत सिंह पर आरपीएफ ऐक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरपीएफ द्वारा बताया गया है कि ऐसी घटनाओं में कई बार ड्राइव चलाकर दोषियों पर अतीत में भी कार्रवाई की जा चुकी है।

रेलवे द्वारा कार्रवाई करने के बाद सुप्रिया सुले धन्यवाद देते हुए एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था बनाने की सलाह भी दी। सुप्रिया ने कहा, ‘जिस तरह एयरपोर्ट पर ड्राइवर टैक्सी स्टैंड तक सीमित रहते हैं, वैसा रेलवे स्टेशनों पर भी होना चाहिए।’ कानूनन कोई भी टैक्सी ड्राइवर कोच में घुसकर या रेलवे स्टेशनों के निकास द्वार पर भी खड़े होकर इस तरह से यात्रियों को परेशान नहीं कर सकता है। बावजूद इसके मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर ऑटो-टैक्सी ड्राइवर कोच में घुस जाते हैं।

इन ड्राइवरों की तरह ही स्टेशनों पर अनधिकृत रूप से कुली का काम करने वाले लड़के भी यात्री डिब्बों में घुसकर सामान उठाने की गुजारिश करते हैं। इन घटनाओं में कई बार यात्री के सामने ही टैक्सी वाले या अनधिकृत कुली ग्राहकों पर हक जमाते हुए झगड़ने लगते हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement